रायपुर। दुर्गा कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. डॉक्टर अजय चंद्राकर एपीजे अब्दुल कलाम लाइफ़टाइम अचीवमेंट नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया है. उन्हें फिल्ड ऑफ टीचिंग, रिसर्च एवं पब्लिकेशन के लिए सम्मानित किया गया है.

डॉ अजय चंद्राकर दुर्गा महाविद्यालय रायपुर में राजनीति विज्ञान के अध्यापक हैं. नौ जनवरी को घोषणा के बाद यह सम्मान दिया गया. कोरोना की वजह से आयोजन प्रभावित हो गया था.

डॉक्टर अजय चंद्राकर ने कहा कि शैक्षणिक सफर में, मेरी टीचिंग, रिसर्च एंड पब्लिकेशंस को इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट फार सोशय एंड इकोनामिक्स रिफार्म्स  संगठन पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से प्रदान कर सम्मानित करती है. मेरे अकादमिक कार्यों को यह संगठन राष्ट्र के विकास और उत्कृष्टता प्राप्त करने में विशिष्ट योगदान मानकर यह सम्मान प्रदान किया है. मैं बहुत ही ज्यादा आनंदित महसूस कर रहा हूं. यह सम्मान प्राप्त कर सभी को दिल से शुक्रिया, आभार.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22

https://www.youtube.com/watch?v=5Ha0ywkChG0