रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. इसमें डॉ. आलोक शुक्ला को स्वास्थ्य विभाग का पूर्णकालिक प्रभार सौंप दिया गया है. जबकि रेणु पिल्ले को पंचायत एवं ग्रामीण विकास का अतिरिक्त मुख्य सचिव का दायित्व मिला है.
आलोक शुक्ला बने मुख्य सचिव
इसके अलावा ठाकुर प्यारेलाल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं आर प्रसन्ना को विकास आयुक्त बनाया गया है.
बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग डॉ. कमलप्रीत ने आदेश जारी किया है, जिसमें डॉ. आलोक शुक्ला, रेणु पिल्ले, आर प्रसन्ना और ठाकुर प्यारेलाल का नाम शामिल है.