सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक 2, 3 और 6, 7, 8 जुलाई को रायपुर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई करेंगी. साथ ही जगदलपुर संभाग के प्रकरणों की भी सुनवाई करेंगी. महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित केसेस की सुनवाई करेंगी. इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई है.
किरणमयी नायक करेंगी सुनवाई
11 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य निर्वाचन आयोग के बाजू शास्त्री चौक राज्य महिला आयोग कार्यालय में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई करेंगी. लगातार लाॅकडाउन के कारण विगत अप्रैल, मई और जून महीने में पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों में सुनवाई नहीं हो सकी थी.
किरणमयी नायक महिलाओं को दिलाएंगी न्याय
केन्द्र की गाइडलाइन के लाॅकडाउन समाप्ति 30 जून के बाद ही जनसुनवाई रखी गई है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में लगातार 5 दिनों तक रायपुर जिले के प्रकरणों की सुनवाई होगी. दूसरे सप्ताह में जगदलपुर, कांकेर के मामलों की सुनवाई होगी.
राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होंगे. उपस्थिति के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे. चेहरे, मुंह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आएंगे. सुनवाई के दौरान पक्षकारों के लिए सैनिटाइजर और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक