सत्यपाल राजपूत, रायपुर। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ सुभाष पांडे का निधन हो गया है. वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था.
बता दें कि डॉक्टर सुभाष पांडेय जिंदाजिली के मिसाल थे. वे स्वास्थ्य विभाग के राज्य पीआरओ और संभागीय संचालक की जिम्मेदारी निभा रहे थे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वे दो दिन पहले ही एम्स में भर्ती हुए थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉक्टर पांडे के निधन से परिवार एवं विभाग में मातम पसर गया है.
आईएमए सदस्य एवं हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि डॉ पांडेय अपने व्यवहार और काम से महेशा जिंदा रहेंगे, ये विभाग और लोगों के लिए बहुत बड़ी छति है, हमने एक और फ्रंड लाईन वर्कर खो दिया है, इस क्षण में भगवना परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे. वहीं लोगों से अपील करते हुए लोगों से विनम्र अपील कर रहा हूं जरा सी लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं, लेट होने पर बचने का मौक कम हो जा रहा है.
वहीं साथ में काम करने वाले सहकर्मियों ने दुख जताते हुए कहा कि डॉ सुभाष पांडेय सबके हित के लिए लड़ने वाले थे. वे अच्छे काम करने वाले कर्मचारियों को मौका देने में नहीं चुकते थे. जिंदा दिली इतना की बया नहीं कर सकते हैं. निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. भरोसा नहीं हो रहा है.