विनोद कुशवाहा,बिलासपुर। जिले में कोरोना के तेजी से पैर पसारने और हैदराबाद के नेहरू जू लॉजीकल पार्क में आठ शेरों में कोविड के लक्षण पाए जाने के बाद बिलासपुर वन विभाग भी अलर्ट हो गया है. कोविड-19 के संक्रमण से मांसाहारी-शाकाहारी वन्य प्राणियों के बचाव के लिए कानन पेंडारी जू लॉजिकल गार्डन में जू प्रबंधन सावधानियां बरत रहा है.
कानन पेंडारी जू में कोरोना का पहरा !
कानन पेंडारी जू में सभी जू कीपर्स और वाहन चालकों को PPE किट, मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य किया गया है. वहीं जू कीपर्स को वन्य प्राणियों के बीच दो मीटर की दूरी रखना अनिवार्य किया गया है. वन्य प्राणियों के भोज्य पदार्थ देने के लिए जू कीपर दस्ताने और चिमटे का उपयोग कर रहे हैं.
कानन पेंडारी जू प्रबंधन के मुताबिक जू को हाईपोक्लोराइड से रोजाना सैनिटाइज किया जा रहा है. फिलहाल वर्तमान में कानन पेंडारी जू के किसी भी वन्य प्राणियों में कोरोना से संबंधित कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं.
20 से अधिक वन्य प्राणी भेज चुके हैं बाहर
कानन पेंडारी में 36 शेर थे जिसमें से 20 को दूसरे प्रांत को दिया जा चुका है, हालांकि कुछ जगहों से इसके बदलने में दूसरा वन्य प्राणी लाया गया है. वर्तमान में कानन पेंडारी में 16 वन्य प्राणी हैं, जिसमें सफेद शेर एक नर दो मादा, रायल बंगाल टाइगर 3 नर 3 मादा, बब्बर शेर 3 नर 4 मादा हैं.
बता दें कि हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क (NZP) में 8 बब्बर शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. भारत में इंसानों द्वारा जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने का यह पहला मामला है. इन आठों शेरों में चार शेर और चार शेरनियां हैं. RT-PCR टेस्ट कराने पर पता चला है कि ये आठों शेर कोरोना वायरस के पुराने वैरिएंट से संक्रमित हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक