मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर एक धर्म विशेष के लोगों में काफी नाराजगी है. मिली जानकारी के अनुसार, कैंप क्षेत्र के शारदा पारा चौक स्थित हनुमान मंदिर में असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ किया. जिससे नाराज हिन्दू संगठनों ने छावनी थाने का घेराव किया था. भीड़ आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटी रही. धार्मिक सदभाव की स्थिति खराब होने को लेकर आज दुर्ग एएसपी ने 200 पुलिस कर्मियों के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने फ्लेग मार्च निकाला.
जानकारी के अनुसार, दुर्ग के छावनी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से असमाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की. कैम्प क्षेत्र के शारदा पारा चौक में स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ किया गया. जिसके बाद कल स्थानीय और हिंदू संगठन के लोगों ने छावनी थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान लगभग 200 से अधिक लोगों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा भी मौजूद रहे.
वहीं आज सुबह बढ़ते तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव ने 200 पुलिस कर्मियों के साथ छावनी थाना क्षेत्र के कैंप 2 पावर हाउस मार्केट भिलाई में फ्लैग मार्च किया. साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg