वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर ब्रेकिंग। शहर में लगातार बढ़ रही ई-रिक्शा और बैटरी चोरी की घटनाओं पर आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकंडा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रायपुर का एक खरीदार भी शामिल है.


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो ई-रिक्शा, 31 बैटरियां, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है. ये सभी चोरी की गई बैटरियां रायपुर में बेची जाती थीं.
रात के अंधेरे में करते थे वारदात
सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ई-रिक्शा और बैटरी चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई थीं. आरोपी रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.
शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर सरकंडा क्षेत्र से मुख्य आरोपी रमेश देवांगन समेत गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि रमेश अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था और चोरी का सामान रायपुर में बेच देता था.
चोरी की 8 से ज्यादा वारदातें कबूल
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने सरकंडा थाना क्षेत्र में 4 चोरी की वारदातों में 16 बैटरियां चोरी करने की बात स्वीकार की है. अन्य बरामद बैटरियों के संबंध में अलग-अलग थानों में दर्ज 8 से ज्यादा मामलों की जांच चल रही है.
पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद बैटरियां कार में भरकर रायपुर ले जाई जाती थीं, जहां स्थानीय खरीदार के जरिए उन्हें बेचा जाता था. इसी गिरोह के कब्जे से रायपुर के एक खरीददार को भी गिरफ्तार किया गया है.
जब्त सामग्री
- 2 ई-रिक्शा
- 31 बैटरियां
- 3 मोबाइल फोन
- 1 कार
फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें