मुंगेली. धान खरीदी को लेकर जिले के दूरस्थ गांव पौनी में किसानों ने एक वीडियो जारी कर राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. जिसकी खबर lalluram.com ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद मुंगेली जिले के कलेक्टर हरकत में आए और संबंधित समिति में धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके बाद किसानों के चेहरे में खुशी दिखाई दी. सभी किसानों ने lalluram.com का आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि किसानों ने लल्लूराम डॉट कॉम को एक वीडियो जारी कर वहां की अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था और समस्या का समाधान कराने की गुजारिश की थी. पौनी और आसपास के गांवों से टोकन लेने आये किसानों ने बताया कि वे लगातार पिछले चार दिन से सभी काम छोड़कर टोकन लेने पहुंच रहें हैं, लेकिन धान खरीदी केंद्र में एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं है और खरीदी केन्द्र में ताला लटका है. इस खबर को lalluram.com ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी.
इसे भी पढ़ें – मुंगेली जिले के इस धान खरीदी केन्द्र में नहीं हो रही खरीदी,किसान परेशान लेकिन कलेक्टर नहीं ले रहे सुध
खबर प्रकाशित होने के बाद धान खरीदी शुरू हो गई है. इससे पहले किसान सुबह से लेकर शाम तक कर्मचारियों के इंतजार में बैठे रहते थे और शाम को इस उम्मीद के साथ निराश होकर लौट जाते थे कि शायद कल कर्मचारी आयें और उनके धान की खरीदी शुरु हो पाए.