दुर्ग। जेवरा सिरसा के भटगांव में शनिवार को बिजली मरम्मत कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से एक बिजली कर्मचारी मौत हो गई. मृतक पोल पर मेंटेनेंस कार्य कर रहा था. लेकिन अचानक पोल में तेज करंट आया, जिसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों और परिजनों ने चक्का जाम का प्रयास किया. हालांकि प्रशासन द्वारा उन्हें समझाइश देकर रास्ता बहाल कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान संतोष ठाकुर के रूप में हुई है. शनिवार को पावर हाउस बिजली स्टेशन से सप्लाई बंद कर दी गई थी और पोल पर नियमित कर्मचारी के साथ मिलकर मरम्मत कार्य चल रहा था. इसी बीच अचानक पोल में तेज करंट आ गया, जिससे संतोष गंभीर रूप से झुलस गया. घायल अवस्था में उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप और मुआवजे की मांग
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर चक्का जाम करने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया और भीड़ को हटाया.
मर्ग कायम कर जांच शुरू
डीएसपी दुर्ग अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर कार्रवाई की जाएगी. यह घटना बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

