कोरबा। छत्तीसगढ़ के कटघोरा वनमंडल के पसान क्षेत्र अंतर्गत गोलाबाहरा गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. खेत में आग ताप रहीं मां-बेटी पर जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई.


जानकारी के अनुसार इंद्रकुंवर अपनी बेटी के साथ घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित खेत के खनियार में धान साफ कर रहीं थीं और ठंड से बचने के लिए आग ताप रही थीं. इसी दौरान जंगल से निकला एक हाथी अचानक उन पर टूट पड़ा. बेटी किसी तरह खतरा भांपकर घर की ओर भागी, लेकिन इंद्रकुंवर को हाथी ने पीछे से घेर लिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की. हाथी की मौजूदगी से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अकेले जंगल या खेत की ओर न जाएं और सतर्क रहें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


