संदीप सिंह ठाकुर. लोरमी- मुंगेली जिले के लोरमी में एक बार फिर lalluram.com की खबर का बड़ा असर हुआ है आपको बता दें अचानकमार टाइगर रिजर्व के 313 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों सहित शिव मोहन राम राजवाड़े महावत को विगत 6 से 9 माह तक वेतन नहीं मिलने की खबर को lalluram.com में प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

 इसके बाद आनन-फानन में आज मंत्रालय रायपुर से एक आदेश जारी हुआ है जिसमें तीन करोड़ से ज्यादा की राशि एटीआर के नाम लंबित वेतन भुगतान करने के लिए एक आदेश जारी किया गया है.

ऐसे में जल्द ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान होने की संभावना है. वहीं मंत्रालय रायपुर से जारी आदेश में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) के नाम अचानकमार टाइगर टिगर्व के लिए केन्द्रांश राशि 155.8613 लाख और राज्यांश राशि 149.9938 लाख कुल 303.8551 लाख रुपए प्रशासकीय स्वीकृति दिया गया है.

छह महीने से कर रहे वेतन का इंतजार, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दैवेभो