रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट की बैठक गुरुवार को हुई. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते (DA) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी समेत 29 बिंदुओं पर फैसला लिया. मंहगाई भत्ते बढ़ाए जाने से लेकर कर्मचारियों में इसका स्वागत तो किया है लेकिन उनमें ज्यादा खुशी नहीं है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कल से शुरू होने वाले आंदोलन को लेकर कहा है कि हम अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) स्वीकृत किया है, जिसका हम स्वागत करते है. लेकिन हमने जो मांग पत्र सरकार को सौंपा हुआ है पांच बिंदुओं को लेकर उसमें जो डीए है वो हम चाहते है की केंद्र के समान 42 प्रतिशत मिले और देय तिथि से मिले. ऐसे ही अन्य चार मुद्दे हैं उसके संबंध में भी सरकार को निर्णय लेना चाहिए. जो हमारा आंदोलन घोषित है कल 7 जुलाई को वो प्रदेश भर के हमारे शासकीय सेवक अपने कार्यालय से सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन पर रहेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लेती है तो हम 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें