सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। फार्मासिस्ट की भर्ती की मांग करते हुए प्रदेशभर से परीक्षा पास किए अभ्यार्थी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात करने उनके बंगले पहुंचे. अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए चयन सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं.
परीक्षा पास कर चुके अभ्यार्थी नरेंद्र कुमार पटेल ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि परीक्षा परिणाम जारी होने के 2 साल बाद भी चयन सूची जारी नहीं की गई है. इसी की माँग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन करने पहुँचे हैं. जल्द से जल्द भर्ती इसमें कराया जाए, जिससे हम लोगों को राहत मिल सके. चयनित अभ्यर्थियों की उम्र सीमा निकट आ रही है, ऐसे में भर्ती प्रक्रिया शीघ्र सम्पन्न नहीं होती है, तो यह चयनित विद्यार्थियों के भविष्य के लिए चिंता का विषय है.
अभ्यर्थियों ने बताया कि फार्मासिस्ट आयुर्वेद की भर्ती विज्ञापन नौ सितंबर 2019 को 163 पदों के लिए जारी किया गया था. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 4 नवंबर 2019 को भर्ती परीक्षा आयोजित कर आठ माह बाद 11 जून 2020 को अंतिम परिणाम जारी किया था. लेकिन लगभग 23 माह होने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. पहले कहा जा रहा था कि वित्त विभाग से अनुमति नहीं मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन छह महीने पहले वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है, इसलिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : CG Government Jobs 2021: महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के लिए निकली बंपर भर्ती
पहले भी हुई हैं भर्ती प्रक्रिया रद्द
- 2013 में 269 पदों में सीधी भर्ती प्रक्रिया होने के बाद रद्द की गई.
- 2016 में 146 पद पर सीधी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रद्द कर दी गई.
- 2019 में 163 पदों की भर्ती 2 साल बाद भी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है.
Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक