सूर्या ट्रेंड्स मॉल एफ.एल-3(क) होटल लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन को देर रात शराब परोसने के मामले में जिला आबकारी विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसमें खास बात यह है कि आबकारी विभाग ने जांच में गड़बड़ी पाए जाने के 51 दिन बाद यह नोटिस जारी किया है और अब सात दिन के अंदर मांगा जवाब मांगा.


आबकारी विभाग ने होटल संचालक अजय सिंह को जारी नोटिस में कहा है कि यदि संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है. पांच दिन पहले ही पत्रिका की टीम ने शहर के होटल ढाबों की आधी रात को मौके पर जाकर जानकारी ली थी. शहर के होटल ढाबे तो बंद मिले थे पर रात डेढ़ बजे लस्टोमेनिया क्लब एंड किचन गुलजार था. पत्रिका में खबर प्रकाशन के बाद एसएसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारियों की सती की हिदायत दी. इधर आबकारी विभाग को अपने पुराने छापेमारी की याद आई और 21 जुलाई को नोटिस जारी की गई.
आबकारी विभाग ने 31 मई को लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में छापाकर 62 पेटी शराब जब्त किया था. जिला आबकारी अधिकारी ने प्रारंभिक जांच में पाया था कि निर्धारित समय सीमा (रात 12 बजे) के बाद भी बार का संचालन करना पाया गया था जो कि लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है.