हेमंत शर्मा, रायपुर। नकली सोने के बिस्किट थमाकर पांच लाख रुपए लेकर आरोपी फरार हो गया. यह ठगी राजधानी के समीप एक ठेकेदार से हुई है. ठेकदार का ग्राम पंचायत टेकारी बरौदा में काम चल रहा है. यहां उसे जेसीबी ड्राइवर ने दो नकली सोने के बिस्किट दिया और पांच लाख रुपए उधार ले लिया. इसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने ठगी का केस दर कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, नेऊरडीह निवासी जागेश्वर चंद्राकर ग्राम टेकारी बरौदा में पंचायत का काम जेसीबी द्वारा करवा रहा था. इस जेसीबी का चालक जिसने अपना नाम राजू बताया था. वह 16 मार्च की शाम जागेश्वर के पास आकर बताया कि उसके दादा की तबियत बहुत ज्यादा खराब है. उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिए 5 लाख रुपये की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़े- सीआरपीएफ जवान से आनलाइन ठगी, खाते से निकाल लिए 6 लाख रुपए, ऐसे फंसाया 

इसके लिए उसने दो सोने के बिस्कुट जागेश्वर के पास गिरवी रख अपना जेसीबी लेकर चला गया. बाद में पीड़ित ने आरोपी राजू को फोन किया तो उसका नम्बर बंद आया. फिर जब उसके द्वारा दिये सोने के बिस्कुट को पीड़ित ने सोनार के पास ले जाकर जांच करवाया तो वह नकली निकला. इस तरह आरोपी द्वारा नकली सोने की बिस्कुट देकर धोखाधड़ी की गई है.

इसे भी पढ़े-बड़ी खबर : सरकार और सीमेंट ट्रांसपोर्टर के बीच नहीं बनी बात, इसे होगा करोड़ों का नुकसान

विधानसभा थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि आरोपी घटना के दिन से ही फरार है. उसने अपना नाम राजू बताया था. वह कहा का रहने वाला इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़े- ज्वेलर्स से चार करोड़ की ठगी, थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, ऐसे दिया झांसा…

 

#ThursdayMotivation #ThrowbackThursday #ThursdayThoughts #quote #lifequotes #motivationalquote #motivation…

Posted by Lallu Ram on Wednesday, 17 March 2021