एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. ये घटना धमधा थानाक्षेत्र के घोटा गांव की है. मृतक किसान का नाम आनंद बारले बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वह अपने खेत में पानी लगा‎ रहा था. इसी दौरान बिजली की तार‎ की चपेट में आ गया. इससे उसे‎ करंट लगा और वह बेसुध होकर‎ गिर गया. परिजन उसे इलाज के‎ लिए अस्पताल ले गए. जहां‎ डॉक्टरों ने जांच के बाद किसान‎ की मौत की पुष्टी कर दी.‎

 प्राथमिक जांच में पता चला है‎ कि दोपहर करीब 12.20 बजे‎ आनंद अपने खेत में पानी की पाइप‎ जोड़ रहा था. उसी दौरान वह‎ हादसे का शिकार हो गया. पुलिस‎ के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में‎ युवक का करंट लगने की बात‎ सामने आई है. घटना के वक्त‎ मौजूद लोगों ने पूछताछ में इसकी‎ पुष्टि की है.

  हालांकि पुलिस ने मर्ग‎ इंटिमेशन में युवक की मौत का‎ कारण अज्ञात लिखा है. पुलिस ने‎ पीएम कराने के बाद श‌व परिजन‎ को सौंप दिया है. पुलिस के‎ मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद‎ युवक की मौत का कारण स्पष्ट‎ होगा.