अभिषेक मिश्रा, धमतरी. जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक गरीब किसान का भैंसा लापता हो गया तो उन्होंने पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं किसान थाना पहुंचकर गुमशुदगी भी दर्ज करवाया है. अब पुलिस शिकायत की जांच करने की बात कह रही है.

कुछ दिनों पहले सिहावा के किसान की 6 भैंसे गायब हुई थी. अब कंडेल गांव के किसान के दो भैंसा गायब हो गया है. बीते 4 जून से किसान लगातार अपने भैसों को तलाश रहा है. अब उसने पुलिस में शिकायत की है. इतना ही नहीं गरीबी के बावजूद किसान ने भैसों का पता बताने वाले के लिए 2 हजार रुपए के इनाम का भी ऐलान किया है.

किसान गिरधर राम ने बताया कि उसका परिवार उन भैसों पर ही निर्भर है. किसानी के सारे काम भैसों से ही होते हैं. अब बुआई के सीजन में भैंस नहीं रहेंगे तो वो खेती ही नहीं कर पाएगा. इस मामले में अर्जुनी थाना पुलिस जांच कर रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक