रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर–नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं दी गई है. तो आइए हम आपको इस ट्रेन की विशेषता बताते हैं.

  1. ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 05 मिनट पहले तक वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों के आरक्षण की अनुमति है.
  2. यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलती है.
  3. बुकिंग, कैंसिलेशन, रिफंड आदि के लिए अन्य नियम और शर्तें शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के अनुसार होंगी.
  4. इस ट्रेन में बुकिंग करने वाले यात्रियों के पास बुकिंग के समय ऑन-बोर्ड खानपान सेवाओं से बाहर निकलने का विकल्प होगा.
  5. उन यात्रियों के किराए में, जो बुकिंग के समय पहले से खानपान सेवाओं का विकल्प नहीं चुनते हैं, संबंधित खानपान शुल्क शामिल नहीं होंगे.
  6. यदि कोई यात्री जिसने पहले से खानपान सेवा का विकल्प नहीं चुना है और बाद में उसी को ऑन-बोर्ड खरीदने का फैसला करता है, तो उपरोक्त खानपान शुल्क के अलावा प्रति सेवा 50 रुपये की अतिरिक्त राशि ली जाएगी.
  7. चाय/कॉफी/पेय के लिए ऑन-बोर्ड खरीद के लिए रु. 50/- प्रति सेवा का कोई सेवा शुल्क नहीं लिया जाता है.
  8. सामान्य और तत्काल कोटा के अलावा कोई अन्य कोटा उपलब्ध नहीं है.
  9. इस ट्रेन में केवल आरक्षित यात्री ही यात्रा कर सकते है. इसमें किसी प्रकार का रियायती नहीं है तथा पूरा किराया वयस्क टिकट जारी किया जाएगा.
  10. इस ट्रेन में कोई रियायत और बाल किराया स्वीकार्य नहीं होग.। केवल पूरा किराया वयस्क टिकट जारी किया जाएगा.
  11. इस ट्रेन में किसी भी वरिष्ठ नागरिक/दिव्यांग/पत्रकार को रियायती टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है.