मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रेमी से तंग आकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उनकी लाश पेड़ पर लटकी मिली थी। इस मामले में महीनेभर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला कोरबी चौकी क्षेत्र का है।


पुलिस के मुताबिक, प्रेमी अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शंका करता था। प्रेमिका ने प्रेमी से तंग आकर फांसी लगाई थी। इस घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। करीब महीनेभर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 20 वर्षीय दिलराज मरकाम कोरबी चौकी क्षेत्र के पाली गांव का रहने वाला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


