कवर्धा. जिले के सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के 15 पार्षदों में से 10 पार्षद अध्यक्ष उषा श्रीवास और उपाध्यक्ष आभा श्रीवास्तव के खिलाफ लामबद्ध हो गए हैं. दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन कलेक्टर को सौंपा गया है. वहीं कलेक्टर रमेश शर्मा ने आवेदन की जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
वहीं इससे पहले जिले के पांडातराई नगर पंचायत के पार्षदों ने भी अध्यक्ष को हटाने के लिए दो माह पहले आवेदन दिए थे. जिसका 4 मई को अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर निर्वाचन होना है. सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के पार्षदो का आरोप है कि अध्यक्ष पति का हर मामले में दखल दिया जाता है साथ ही नगर विकास के कार्यों में कोई रुचि नहीं ली जाती.
इसे भी पढ़ें- नायब तहसीलदार साहब ब्रांडेड शराब के शौकीन! रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी की डिमांड, VIDEO वायरल…
साथ ही यह भी आरोप है कि क्षेत्र के लोगों साथ ही पार्षदों से भी दुर्व्यवहार भी किया जाता है. भष्ट्राचार व अनियमितता के कई मामले भी हैं. सभी 10 पार्षदों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को हटाने के लिए अब मन बना चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें