पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। कुल्हाड़ीघाट रेंज में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है, जिसे मैनपुर अस्पताल के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर शिफ्ट किया गया है. मुठभेड़ की सूचना पर एसपी जेआर ठाकुर मैनपुर पहुंच चुके हैं.
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल्हाड़ीघाट रेंज की देवडोंगर पहाड़ी पर मुठभेड़ हुई है, जिसमें एसटीएफ का जवान युवराज सागर घायल हो गया है. जवान को मैनपुर अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर शिफ्ट किया गया है.
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात में पहाड़ी पर नक्सलियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई, जहां आज सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इसमें एक जवान घायल हो गया है. नक्सलियों को हुए नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें : यहां के सीएम सुरक्षा दल में 50 फीसदी की करेंगे कमी, राजनेताओं के पीएसओ पर खर्च भी घटाएंगे
एसटीएफ एसपी विजय पांडे ने बताया नक्सली 15 से 20 की संख्या में थे, जो घने जंगल का फायदा उठाकर ओडिसा की ओर भागने में सफल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है.
Read more : 3 JeM Terrorists Killed In Srinagar
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक