दुर्ग. छत्तीसगढ़ में दुर्ग के आरबीएस कंस्ट्रक्शन के संचालक राहुल सिंह ने रायपुर के शांडिल्य कंस्ट्रक्शन के संचालक की बुरी तरह पिटाई कर दी है. दुर्ग के कृषि उपज मंडी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए निकाले गए टेंडर को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इस दौरान जमकर मारपीट हुई.

टेंडर प्रक्रिया में आरबीएस कंस्ट्रक्शन दुर्ग क्वालीफाई नहीं हो सका. यानी टेंडर रेट से बिलो रेट पर शांडिल्य कंस्ट्रक्शन को यह टेंडर मिल गया. राहुल सिंह के अनुसार दुर्ग में दुर्ग के ही लोग काम करेंगे. रायपुर से आकर दुर्ग का टेंडर कैसे कोई ले सकता है. इसके बाद गुस्से में आकर आरबीएस कंस्ट्रक्शन के संचालक राहुल सिंह ने रायपुर निवासी शांडिल कंस्ट्रक्शन के संचालक की बुरी तरह पिटाई कर दी, लेकिन इस घटना के बाद भी पीड़ित ने थाने में अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.