प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा. जिला सहकारी बैंक चाम्पा एवं बम्हनीडीह में धोखाधड़ी मामले में कांग्रेसी विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. चांपा पुलिस ने 420, 468, 267, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले को लेकर जिले की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

बता दें कि 2015 से 2020 के बीच बालेश्वर साहू बम्हनीडीह सहकारी समिति के प्रबंधक थे. दो माह पहले राजकुमार शर्मा ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत चांपा थाने में की थी.

प्रार्थी का आरोप है कि बालेश्वर साहू 2015-20 में बम्हनीडीह सहकारी बैंक में प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे. इस दौरान आवेदक के 50 एकड़ जमीन में kcc लोन निकालने के नाम पर hdfc बैंक में खाता खुलवाया और प्रार्थी का ब्लैंक चेक लेकर 78 हजार रुपए निकाला गया. आवेदक, पत्नी और उसकी मां का फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर 42 लाख रुपए निकाले गए. प्रार्थी ने इस पैसे को विधायक चुनाव में खर्च करने का आरोप लगाया है.

प्रार्थी की शिकायत पर चाम्पा पुलिस ने कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अब पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और दस्तावेजों की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि धोखाधड़ी कैसे की गई और इसमें और कौन-कौन शामिल थे.