संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी में एकबार फिर lalluram.com की खबर का बड़ा असर हुआ है. बता दें कि लंबे समय से वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले राष्ट्रपति दत्तक पुत्रों के पर्ची-पट्टा में उरईकछार निवासी बिचौलिया अनिल पटेल के द्वारा धान बेचने की खबर को lalluram.com ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद आनन-फानन में सूचना पर लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान सहित राजस्व विभाग की टीम के द्वारा बिचौलिया अनिल के घर में छापामार कार्यवाही करते हुए 28 नग पर्ची सहित पांच नग पासबुक जब्त किया गया था.

 जिसको लेकर लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान सहित नायब तहसीलदार राहुल कौशिक के जांच उपरांत आरोपी खुड़िया धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी जलेश्वर कुलमित्र बारदाना प्रभारी भूषण जायसवाल सहित ऑपरेटर संदीप जायसवाल के खिलाफ खुड़िया पुलिस चौकी में आज एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

वहीं इस कार्यवाही से लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत वनांचल सहित मैदानी इलाकों में धान की अफरा-तफरी करने वाले बिचौलियों में हड़कंप मच गया है. हालाकि एसडीएम ने वनांचल क्षेत्र के बैगा किसानों के सांथ धोखाधड़ी करने वालो के खिलाफ शिकायत पर जांच के बाद आगे भी कार्यवाही करने की बात कही है.

फिलहाल इस पूरे मामले में एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि खुड़िया धान खरीदी केंद्र में वनांचल के बैगा आदिवासी किसानों को डरा-धमका कर उनके पर्ची-पट्टे का उपयोग करते हुए धोखाधड़ी कर धान बेचने वालों के खिलाफ धारा 420, 506 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

वही अपराधियों में धान उपार्जन केंद्र खुड़िया के प्रभारी जलेश्वर कुलमित्र बारदाना प्रभारी भूषण जायसवाल ऑपरेटर संदीप जयसवाल सहित बिचौलिया अनिल पटेल शामिल है. जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

https://lalluram.com/presidents-step-children-cheated-by-broker-in-name-of-paddy-selling/?utm_source=whatsapp