राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया। घर में रखा सामान, जेवर समेत करीब 3 लाख रुपए नगदी भी जलकर राख हो गया। बच्ची की सूझबूझ और हिम्मत से बड़ा हादसा टल गया। यह घटना कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के केवटी गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार शाम की है। घटना के समय घर में कोई भी व्यस्क मौजूद नहीं थे। परिवार के लोग व्यवसाय करने आसपास के साप्ताहिक बाजार गए थे। इसी बीच घर में मौजूद नाबालिग बच्ची लवली सांगरे ने अदम्य साहस दिखाते हुए घर में मौजूद तीन मासूम बच्चों की जान बचाई, जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की है। ये बच्चे आठ साल, तीन साल और दो साल के थे।

लवली सारंग ने बचाई मासूम बच्चों की जान

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया। घर में रखा सामान, आभूषण समेत करीब तीन लाख रुपये नकद भी जलकर राख हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को दी, जिस पर टीम देरी पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना देने के काफी समय बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। अक्सर समय पर दमकल वाहन उपलब्ध न होने से बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।

पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से फायर ब्रिगेड की सुविधा बढ़ाने और त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं घटना की सूचना पर SSB के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई। जवानों के प्रयास से आग आसपास के अन्य घरों तक फैलने से रोकी जा सकी। ग्रामीणों ने नाबालिग बच्ची की बहादुरी और SSB जवानों के सहयोग की सराहना करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करने की मांग की है।