भिलाई. पावर हाउस ओवरब्रिज पर रात करीब 8 बजे चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में बैठे तीन सवारी तुरंत वहां से उतरकर सेक्टर-1 की तरफ भागने लगे. कार काफी देर तक खड़ी रही. आग से धधकती रही. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में अचानक सामने से धुआं उठा और कार पूरी तरह जल गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची है.
तत्काल डायल-112 को कॉल करके मौके पर बुलाया गया. कार में आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि कार में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. अब कार में आग कैसे लगी है? यह जांच का विषय है, लेकिन दुर्ग-भिलाई समेत आसपास इलाके में कार में लगने वाली आग से सब हैरान और परेशान हैं. माना जा रहा है कि कार में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है. अब शॉर्ट सर्किट क्यों हो रही है, वो भी चलती कार में, यह भी सवालों के घेरे में है.
देखें वीडियो –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक