आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। पैरावट में खेल रहे बच्चे आग लगने से बुरी तरह से झुलस गए. आग से एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, भानपुरी के मुरकुची गांव में रखे पैरा में बच्चे झोपड़ी बनाकर खेल रहे थे, अचानक पैरावट में आग लग गई. ग्रामीणों ने भयानक आग देख 112 को सूचना दिया. मौके पर पहुंची भानपुरी पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को उपचार के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पैरावट में आग लगने की वजह पता नहीं चली है. बहरहाल, भानपुरी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.