मनेंद्र पटेल, दुर्ग. भिलाई के स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्विद्यालय की कैंटीन में आग लगने से विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी मच गई है. यूटिलिटी बिल्डिंग विश्वेवरैया भवन की कैंटीन में इस्तेमाल किए जा रहे सिलेंडर में लीकेज के बाद आग लगी है. घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची है. दमकल विभाग को भी सूचना दे दी गई है. पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, दो सौ से अधिक इंजीनियरिंग के छात्र क्लासरूम में मौजूद थे. कैंटीन में आग लगने के बाद पूरे ब्लॉक को खाली कराया गया है. इस घटना में कैंटीन में काम करने वाली महिला कर्मचारी बेहोश हो गई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

देखें वीडियो –