रायपुर। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से पहली मौत हुई है. मृतक भिलाई का रहने वाला था. उनका बीएसपी हॉस्पिटल सेक्टर-9 भिलाई में इलाज चल रहा था. दरअसल, कोरोना काल में दवा के ओवरडोज से ब्लैक फंगस हो रहा है. प्रदेश में अभी तक इसके दर्जनभर मामले सामने आ चुके हैं. जिनका एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है.

मरीज के पिता बीएसपी में अफसर थे और पत्नी इस वक्त बीएसपी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. माना जा रहा है कि राज्य में यह ब्लैक फंगस संक्रमण से होने वाली पहली मौत है.

बीएसपी के जनसंपर्क विभाग ने ब्लैक फंगस से मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत्यु का कारण फंगल पैनसैनूसाईटइस एवं सेरेब्रिटिस के साथ एन्सेफलाइटिस विथ पोस्ट कोविड स्टेटस, डायबिटीज मेलिटस एवं क्रोनिकपन क्रेटइट्स रिकॉर्ड किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह किसी कोरोना संक्रमित का आंखों में ब्लैक फंगस के कारण मौत का पहला मामला है. मौत एक दिन पहले हुई है लेकिन इसका खुलासा बुधवार को हुआ है.