![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
जशपुर. जिले के जंगल में दिनदहाड़े लाखों रुपये के कीमती सागौन पेड़ों की अवैध कटाई जोरो से की जा रही थी. वहीं इस मामले पर वन विभाग (Forest department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिप्टी रेंजर और वन रक्षक को निलंबित (Deputy ranger and forest guard suspended) कर दिया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/04/ped-ki-katai-1-1024x576.jpg)
इस मामले में वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने आज बताया कि पत्थलगांव वन परिक्षेत्र का लुड़ेग सागौन जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई होने का बड़ा मामला सामने आया था. इस मामले की जांच रिपोर्ट के बाद दो कर्मचारी डिप्टी रेंजर आशा लकड़ा और वन रक्षक अनूप लकड़ा को जांच टीम ने दोषी पाया था. जिससे दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क के किनारे इस सागौन जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले 3 आरोपियों को वन विभाग ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जशपुर वन मंडल में इन दिनों जंगलों से लगातार अवैध कटाई को देखकर यहां वन प्रेमियों ने भी चिंता व्यक्त की है. जंगलों में अवैध कटाई और आग से रक्षा करने वाली संस्था के अध्यक्ष रामप्रकाश पांण्डेय ने कहा है कि यहां सागौन व साल के जंगल में दिनदहाड़े अवैध कटाई करने वाला वन माफिया अब ग्रामीणों से भी बेपरवाह हो गया है. वन विभाग को सूचना दी जाती है लेकिन वन विभाग का अमला समय पर मौके मे नहीं पहुंचता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक