कवर्धा. वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने गुरुवार को कवर्धा जिले के 4 विपत्तिग्रस्त परिवार को 4-4 लाख रुपए के हिसाब से कुल 16 लाख रुपए का चेक देकर सहयोग किया. साथ ही फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन रेंगाखारकला का भूमिपूजन भी किया.
मोहम्मद अकबर ने कवर्धा के विश्राम गृह में चार विपत्तिग्रस्त परिवारों को चेक वितरण किया. वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवारों के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते है. चेक वितरण के दौरान नीलकंठ चन्दवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
4-4 लाख रुपए का चेक का वितरण
राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी) 6-4 के तहत 4 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रुपए के मान से 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है. मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा तहसील के ग्राम जैतपुरी निवासी चन्द्रभान गेंड्रे की नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त नंदकुमार को, ग्राम झलका निवासी श्री दुर्गेश गायकवाड़ की नाहते समय तालब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त रूजेश्वरी, कवर्धा निवासी दुलार निषाद की संकरी नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त पर्वत केंवट और ग्राम छांटा झा निवासी चंद्रिका बाई की सर्प कांटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त भारत को को 4-4 लाख रुपए (कुल 16 लाख रुपए) का चेक प्रदान किया गया.
सभी प्रकरणों को शीघ्रता निराकरण करने के निर्देश
बता दें कि मोहम्मद अकबर जब से विधायक और मंत्री बने है, तब से प्राकृतिक आपदा के सभी प्रकरणों पर तत्परात से कार्यवाही की जा रही और विपदाग्रस्त परिजनों, हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि शीघ्रता से मिल रही है. जितने भी प्रकरण हुए है उनके विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को कठनाईयों को समना करना ना पड़ें इसलिए इस तरह के सभी प्रकरणों को शीघ्रता निराकरण करने के निर्देश दिए है.
फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन का किया भूमिपूजन
मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के सुदूर एवं वनांचल ग्राम रेंगााखार कला जंगल में फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन का भूमिपूजन किया. इसके निर्माण के लिए विशेष आधुनिकीकरण योजना 2021-22 के अंतर्गत राशि स्वीकृत है. इस फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – अच्छी खबरः छत्तीसगढ़ में 10 हजार से अधिक गांव कोरोना मुक्त
भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा सुसज्जित
वन मंत्री अकबर ने इसका भूमिपूजन करते हुए कहा कि यह थाना भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. यह नक्सल खतरे से आसानी से निपटने में भी कारगर होगा. यहां फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन के बन जाने से नक्सलियों के पुलिस थानों में आसानी से घुसने अथवा बाहर से सीधे गोलियां चलाने की संभावना को रोकने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन को उक्त थाना भवन का गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में निर्माण करने के लिए निर्देशित किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा, बोडला जनपद पंचायत अध्यक्ष, कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश टण्डन, एसडीओपी अजीत ओगरे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें