रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी उठा-पटक के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्यपाल बनाए जाने की खबरों का पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संगठन में भी इस विषय पर किसी तरह की चर्चा नहीं चल रही है.

इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि मीडिया कभी मुझे राष्ट्रपति बना देती है, कभी राज्यपाल और कभी उप राष्ट्रपति. मैं छत्तीसगढ़ में ही हूं और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रहा हूं. बीजेपी संगठन में भी इस विषय पर किसी तरह की चर्चा नहीं चल रही है.

बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ बीजेपी में दो बड़े बदलाव हुए हैं. इसमें पहले प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बदले गए, जिसके बाद बीजेपी सांसद अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई.

इसके बाद धरमलाल कौशिक को भी नेता प्रतिपक्ष के पद से बीजेपी ने मुक्त कर दिया. अब नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. इन सबके बीच बताया जा रहा है कि कई बड़े फेरबदल आगे भी हो सकते हैं.

हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट के साथ ठगीः PhonePe अकाउंट काम नहीं करने पर इंटरनेट से मिले कस्टमर केयर नंबर पर किया कॉल, पलक झपकते 2 लाख पार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus