रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने जैन समाज के 10 हज़ार साधु-साध्वियों को वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है. डाक्टर सिंह ने कहा है कि जैन समाज के साधु-साध्वी का कोई स्थाई निवास नहीं होता. आधार कार्ड, बैंक खाता या मतदाता परिचय पत्र नहीं होता है. वैक्सीन लगाने परिचय पत्र अनिवार्य है. इसलिए वैक्सीनेशन में ये छूट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पूर्व CM रमन सिंह ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़, बोले- वैक्सीनेशन से घटेगा संक्रमण का फैलाव
रमन ने पत्र में क्या लिखा है ?
पूर्व सीएम रमन सिंह ने पत्र में लिखा है कि जैन समाज के लगभग 10 हजार से ऊपर साधु-साध्वी पूरे देश में प्रवास में रहते हैं. जिनका कोई स्थायी निवास नहीं होता, न ही कोई परिचय प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता, मतदाता परिचय पत्र बना होता है. कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए परिचय पत्र देना अनिवार्य है. जिस कारण इन साधु-साध्वी राष्ट्रीय टीकाकरण महाअभियान से छूट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- पूर्व CM रमन सिंह की फोटो को एडिट कर बना दिया ऐसे, आग बबूला हुई BJP, पहुंच गई थाने…
अधिकारियों को निर्देश देने किया अनुरोध
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि जैन समाज के सभी साधु-साध्वी को बिना परिचय प्रमाण पत्र के वैक्सीन लगाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए.
रमन ने कल ही लगवाया है दूसरा डोज
बता दें कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है. टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है. दूसरा डोज़ लेने के बाद एक सुरक्षा कवच मिल जाता है. टीका से एंटी बॉडी बनने लगता है. उन्होंने कहा था कि राज्य की 80 फ़ीसदी आबादी का जब वैक्सीनेशन हो जाएगा, तब संक्रमण का फैलाव घट जाएगा.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें