रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखी है. रमन सिंह ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग की है. रमन सिंह ने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता और सरकार के बीच सेतु का काम कर रहे हैं.

रमन सिंह ने CM बघेल को लिखी चिट्ठी

रमन सिंह ने लिखा कि कोरोना आपदा काल में चिन्हाकिंत फ्रंट लाइन वर्कर्स के अलावा इस लड़ाई में मीडिया कर्मियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है. प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार और जनता के मध्य सूचना सेतू बनकर काम कर रहे हैं. विपरीत परिस्थितियों में मीडिया के साथी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.

कई सरकारों ने पत्रकारों को लेकर की चिंता

रमन सिंह ने लिखा कि इस कठिन समय में कई पत्रकार साथी कोरोना सकमण के पश्चात दिवंगत भी हो चुके हैं. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने पत्रकारों को कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनकी चिन्ता की है. 

इसे भी पढ़ें: इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का लाइसेंस रद्द, 60 की जगह 100 बेड, रेमडेसिविर, ज्यादा बिलिंग समेत मिली कई गड़बड़ियां

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुऐ इस श्रेणी में रखे गए अन्य लोगों की तरह ही सुरक्षा प्रदान करे. पत्रकारों और उनके परिजनों को कोविड टीकाकरण में प्राथमिकता देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक