रायपुर. छत्तीसगढ़ के भाजपा 14 विधायक प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. जिसको लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान सामने आया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने कहा, प्रधानमंत्री से मिलना एक शिष्टाचार है. छत्तीसगढ़ में आए बहुत दिन हो गया है. हम सब मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित करेंगे. छत्तीसगढ़ में जो कुछ भी चल रहा है, उन मुद्दे से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे. साथ ही पूर्व सीएम ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने कहा, जशपुर में पहाड़ी कोरवा दम्पत्ति ने आत्महत्या की थी. जांच के लिए घटना स्थल पर भाजपा दल जाएगा. वे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाते हैं, जिस प्रकार की घटना हुई ना केवल चिंता का विषय है. ऐसी क्या परिस्थिति छत्तीसगढ़ में निर्मित हो रही है कि भोले-भाले आदिवासी जो कभी आज तक आत्महत्या नहीं करते थे. अब आत्महत्या करने मजबूर हो रहे हैं, ऐसी परिस्थिति का निर्माण ना हो इस बात के लिए निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी का एक जांच दल जाएगा और देखेगा.

ईडी को लेकर कांग्रेस के आरोप पर सीएम बघेल ने कहा, ईडी और भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. वह स्वतंत्र जांच एजेंसी है, जहां उनको पुख्ता जानकारी मिलती है वही कार्रवाई करते हैं. जब आईटी डिपार्टमेंट अपनी पूरी कार्रवाई कर लेता है. पूरा प्रमाण आ जाते हैं, उसके बाद ही कार्रवाई करते हैं.

पीडीएस घोटाले मामलें में डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. जिस पर डॉ रमन ने कहा, 68 हजार मिट्रिक टन चावल का अता-पता नहीं है. जांच एजेंसी कुछ बता नहीं पता रही है. जांच में दोषी कार्रवाई क्या हुई? जप्ती वसूली कितना हुआ? विभाग के किस अधिकारी पर कार्रवाई हुई है? पूरा ऊपर से नीचे तक मिलीभगत का मामला है. व्यापक तौर पर 600 करोड़ रुपए की हेरा फेरी हुई है, विधानसभा में प्रश्न के बाद भी कार्रवाई नहीं किया गया. गरीबों को चावल पर अधिकार है तो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.