रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने सीएम का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) को सीएम बनाया है. विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) को मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव ने उन्हें बधाई दी है.
विष्णुदेव साय को सीएम बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कांग्रेस नेता टी.एस. सिंह देव ने कहा, “मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. अब वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे. हम उम्मीद करेंगे कि, सरगुजा के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए वे कार्य करेंगे और विकास की दृष्टि से जो क्षेत्र पीछे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता देंगे.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें