सत्यपाल राजपूत, रायपुर। नगर पालिका निगम रायपुर ने मानसून पूर्व तैयारी को लेकर दावा किया है. साथ ही कहा है कि इस बार राजधानीवासी जल भराव की समस्या से परेशान नहीं होंगे. इसके लिए रणनीति पूर्व प्रयास किया जा रहा है.

नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि इस बार मानसून के पूर्व तैयारी रणनीति पूर्व की जा रही है. पहले से ही ज़िम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बैठक लेकर निगम क्षेत्र के लिए सभी 10 जोन में चार-चार नाला चिन्हित किये गए हैं, जिसमें पानी उफान पर होने से गंदे पानी सड़कों में या कालोनियों में भर जाते हैं. इस बार लोग परेशान न हो इसके लिए पूर्व तैयारी किए जा रहे हैं ताकि गंदे पानी सड़कों में न आएं न, ही कॉलोनियों में भरे.

महापौर ने कहा कि पिछले मानसून की बात करें तो कई जगह ये समस्या देखने को मिली थी जिसमें तत्काल निदान किया गया था.

ग़ौरतलब है कि हर साल राजधानी में जल भराव समस्या आती है. अब तक इस समस्या का निदान नहीं हो पाया है. इस बार भी रणनीति पूर्व काम कर जल भराव से मुक्ति दिलाने का का दावा किया गया है. निगम ने कितनी तैयारी की ये तो मानसून आने के बाद ही पता चल पाएगा.