रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिव्यांग संघ अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे। कई बार आवेदन देने और प्रशासन से बात करने के बावजूद अब तक किसी भी तरह का ठोस आश्वासन नहीं मिला है। आज रायपुर में प्रदर्शन करने दिव्यांग जा रहे थे। इस दौरान अभनपुर में कई दिव्यांगों को रोक लिया गया और उन्हें धीवर समाज के सामुदायिक भवन में रखा गया है, जहां एसडीएम ने चार पटवारियों की 12-12 घंटे की ड्यूटी लगाई है।
एसडीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, राकेश विश्वकर्मा पहनं-01 ग्राम चेरिया, बंजारी, पौता, तेन्दुवा एवं यवनीश गजेन्द्र पहनं-12 ग्राम पिपरौद, दादरझोरी की ड्यूटी 6 से 7 नंबर तक शाम 6 से सुबह 6 बजे तक लगाई गई है। वहीं यशवंत कुमार पठारे पहनं-12 ग्राम- सलौनी, सिंगारभाठा एवं बसंत सरोते पहनं-25 ग्राम बेलर, मोंहदी की ड्यूटी 7 नवंबर को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक लगाई गई है। चारों पटवारी अपने-अपने समय में धीवर समाज सामुदायिक भवन अभनपुर में अपने ग्राम कोटवार के साथ उपस्थित रहेंगे। धान खरीदी शुरू होने से पहले पटवारियों की ड्यूटी लगाने से किसानों को अपने कामों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



ये हैं दिव्यांगों की प्रमुख मांगें –
- सभी जगह पर काम करने वाले फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर दिव्यांग जनों का राज्य मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता का भौतिक परीक्षण कराकर फर्जी दिव्यांग शासकीय कर्मियों को बर्खास्त किया जाए.
- दिव्यांगजनों को प्रतिमाह 5 हजार रुपए मासिक पेंशन दिया जाए .बीपीएल की बाध्यता को खत्म किया जाए.
- 18 वर्ष से अधिक के अविवाहित दिव्यांग युवती और महिला को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाए.
- दिव्यांगजन विशेष भर्ती अभियान चलाकर अति शीघ्र शासकीय पद निकालते हुए विज्ञापन जारी किया जाए.
- शासकीय दिव्यांग कर्मियों को पदोन्नति में चार प्रतिशत आरक्षण दिया जाए.
- बेरोजगार दिव्यांगों को बिना गारंटर लोन दिलाया जाए. कोरोना के पूर्व दिए गए सभी लोन माफ किया जाए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

