प्रतीक चौहान. रायपुर. ठग अब पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं. चंद दिनों पहले तक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठग इमरजेंसी में पैसे मांगा करते थे. कई लोग ठगों के झांसे में इसलिए आ जाते थे, क्योंकि उन्हें ये लगता था कि उनका कोई अपना मित्र मुसीबत में है और वो मदद मांग रहा है.

 लेकिन अब ये ट्रेंड पुराना हो गया है और ठग पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं और उन्होंने ठगी का नया तरीका निकाल लिया है. अब ठग अपने फेसबुक प्रोफाइल में पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ अफसरों की फोटो लगाकर ठगी की कोशिश कर रहे हैं.

ठगी के नए पैटर्न के मुताबिक वे सीआरपीएफ अफसर बनकर फोन करते हैं और अपने ट्रांसफर की बात कह कर अपने घर के फर्नीचर, टीवी और अन्य सामान बेचने की कोशिश करते हैं.

छत्तीसगढ़ के एक पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह राजपूत की भी एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है, जिसमें ठग ने अपने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल में वरिष्ठ आईपीएस अफसर की तस्वीर उनके असली फेसबुक आईडी से निकालकर लगाई है. हालांकि उक्त इंस्पेक्टर ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में अपने मित्रों को ये कहकर अलर्ट कर दिया है कि उनके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है, तो उनके सभी मित्र सावधान रहें.

 ठग ने चंद दिनों पहले लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. इसके बाद आज रविवार को मैसेज किया और कहा कि उनके मित्र सीआरपीएफ अफसर हैं और उनका ट्रांसफर हो गया है.

वे सस्ते दाम में फर्नीचर और एसी समेत अन्य सामान बेच रहे हैं, तो आप अपना नंबर दीजिए और मैं उन्हें आपको फोन करने कहता हूं और आप उसे खरीद सकते हैं. चूंकि पत्रकार को पहले से ये मालूम था कि ये फर्जी अकाउंट है. इसलिए हमने अपने पाठकों को जागरूक करने के लिए कथित सीआरपीएफ अफसर की बातचीत का वीडियो बनाया.

आप भी देखें Total 3 Video और ठगी से सावधान रहें.

Video-1

टोटल 3 वीडियो है…Video -1 ठगी का नया तरीका है… आप भी अलर्ट रहे और वीडियो शेयर कर अपनों को भी अलर्ट करें

Posted by Pratik Chauhan on Sunday, June 18, 2023

Video-2

टोटल 3 वीडियो है…Video -2 ठगी का नया तरीका है… आप भी अलर्ट रहे और वीडियो शेयर कर अपनों को भी अलर्ट करें

Posted by Pratik Chauhan on Sunday, June 18, 2023

Video-3

FinalVideoVideo -3 ठगी का नया तरीका है… आप भी अलर्ट रहे और वीडियो शेयर कर अपनों को भी अलर्ट करें

Posted by Pratik Chauhan on Sunday, June 18, 2023