शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर में दूसरे की जमीन को अपना बताकर 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शातिर ठग जमीन दलाल शशिकांत सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया है. मोवा दलदल सिवनी स्थित रंजीत सिंह की जमीन को अपना बताकर विजय साहू से लाखों रुपए ठग लिए गए.

मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है. शशिकांत सुखदेव मोवा स्थित कैपिटल होम्स में रहता है. शातिर जमीन दलाल ने खमतराई निवासी विजय कुमार साहू को दूसरे की जमीन खुद का बताकर फर्जी अग्रीमेंट बनवाया. जिसके बाद शातिर ठग शशिकांत सुखदेव ने अग्रीमेंट के आधार पर प्रार्थी से 21 लाख रुपए की रकम वसूल लिया, लेकिन लंबे समय तक आरोपी ने उक्त जमीन का बनामा पंजीयन कराने के नाम पर टाल मटोल करता रहा. आरोपी के इस हरकत को देख प्रार्थी विजय कुमार साहू को शक हुआ और वे जैसे-तैसे जमीन के मालिक रंजीत सिंह से संपर्क किया. जिसके बाद धोखाधड़ी का पूरा मामला उजागर हुआ है. प्रार्थी विजय कुमार साहू ने शातिर ठग जमीन दलाल शशिकांत सुखदेव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें – किराएदार ने मकान पर किया कब्जा, घर मालकिन बुजुर्ग महिला को निकाला बाहर, पीड़िता रोते-बिलखते लगा रही सरकारी दफ्तरों का चक्कर

पंडरी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया की प्रार्थी विजय कुमार साहू की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है. पूरे मामले की विवेचना कर आरोपी शशिकांत सुखदेव के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को मोवा से आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.