हेमंत शर्मा, रायपुर। कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी लगने का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी हो गई. लॉटरी में 25 लाख नकदी और 1 करोड़ की कार लगने का झांसा दिया. इस झांसे में गृहिणी पूर्णिमा साहू आ गई और प्रोसेस फीस के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में सात लाख रुपए जमा करवा दिया. महिला ने तेलीबांधा थाने में ठगी का केस दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक, वीआईपी फुंडहर में रहने वाली पूर्णिमा साहू के पास 23 जनवरी को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया, जो अपने आप को कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं कहकर 25 लाख रुपए लॉटरी निकलने की जानकारी दी. इसके लिए उसने पीड़िता से 30 हजार रुपए की मांग की. ठग के झांसे में आकर पीड़ित महिला ने पहले फोन पे के माध्यम से 30 हजार रुपए डाल दिए. फिर उसी दिन महिला के पास फोन कर एक करोड़ का कार मिलने की बात कही. उसकी बात को महिला ने मानने से इंकार कर दिया. तब उसने चेक दिखाकर पीड़िता को झांसे में लिया. इसके बाद बारी-बारी से महिला ने ठग के खाते में करीब 7 लाख रुपए जमा करा दिया. इस तरह धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में केस दर्ज कर जांच किया जा रहा है.