रायपुर। छत्तीसगढ़ में संचालित च्वाईस सेंटरों के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य (पीएमजेएवाय) डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (डीकेबीएसएसवाय) के पीवीसी कार्ड बनाने का काम प्रारंभ होने वाला है. यह कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव के प्रयासों से संभव हो सका है. जल्द ही च्वाईस सेंटरों के माध्यम से योजना के हितग्राहियों का पीवीसी आयुष्मान कार्ड बनाना प्रारंभ कर दिया जाएगा.

प्रदेश में संचालित नगद रहित उपचार योजना पीएमजेएवाय डीकेबीएसएसवाय के लिए अब पीवीसी कार्ड के प्रावधान कर दिए गए है. पीवीसी कार्ड बनाने का प्रदेश स्तरीय अभियान जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इसके लिए च्वाईस सेंटरों को माध्यम बनाया गया है. इनके जरिए प्रदेश के सभी निवासियों के लिए पीवीसी आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की जाएगी. केन्द्र व राज्य सरकार ने इसके लिए अनुमति प्रदान कर दी है.