रायपुर. फ्रेंड्स रक्तदाता समूह कोटा कॉलोनी को कोरोना काल में जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने और रक्तदान जागरूकता अभियान के लिए जिला प्रशासन रायपुर की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया. यह कार्यक्रम राजधानी के शहीद स्मारक भवन में गुरुवार को हुआ.

कलेक्टर से समूह की ओर से सचिन और शिवम ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया. कार्यक्रम में अतिथि कलेक्टर सौरभ कुमार, जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी, विधायक धर्मेंद्र साहू, सांसद सुनील सोनी और महापौर एजाज ढेबर थे. संस्थापक सचिन मातुरकर ने बताया कि फ्रेंड्स रक्तदाता समूह 2015 से रक्तदान सेवा कार्य कर रहा है. कोरोना काल में ब्लड बैंको में रक्त की बहुत ही कमी थी ऐसे समय में समूह के सदस्यों ने रक्तदान किया और साथ ही रक्तदान जागरूकता के लिए कार्य किया.

इसे भी पढ़ें – कोई चमत्कार नहीं बल्कि हाथों की सफाई, लोगों को पाखंडियों से बचने की जरूरत – प्रो. मुंडे

फ्रेंड्स रक्तदाता समूह के संस्थापक सचिन मातुरकर और सदस्य नीलेश पटनायक, अजय यादव, शिवम सिंग, अक्षत बांगरे, हिमांशु देहारी, मिर्जा गालिब बेग, भजमन जगत, प्रशांत कुमार, डिगेश विश्वकर्मा, शुभम नायक, सुमित कुमार आदि का सहयोग से समूह कार्य कर रहा है. समूह के जरूरतमंद लोगों को रक्त दान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.