रायपुर। छत्तीसगढ़ में जैविक खेती को बढ़ावा देने गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है. ये खाद तैयार होने के बाद अब किसानों को दस रुपए किलो में बेचा जा रहा है. लेकिन कुछ किसानों ने इसमें मिट्टी मिलाने का आरोप लगाया है. ऐसे में सवाल है कैसे प्रदेश को रासायनिक खेती से मुक्ति होगी. सरकार के महत्वकांक्षी योजना में ये लापरवाही क्यों बरती जा रही है. इन्हीं सवालों को लेकर न्यूज 24 के खास कार्यक्रम ‘गदर’ छत्तीसगढ़ के आवाज में पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने विचार रखे. जानिए उन्होंने क्या कहा…

गदर आवाज छत्तीसगढ़ के संदीप अखिल के साथ. न्यूज़ 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़. रविवार 4:57 और सोमवार 10:57 बजे आता है.

देखिए वीडियो-

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival