प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलो से अधिक गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी गांजा को ओडिशा से मध्य प्रदेश स्विफ्ट डिज़ायर कार में ले जा रहा था। तस्करी के लिए उसने कार में नकली नंबर प्लेट और छुपा हुआ विशेष चेंबर बनाया था।


जानकारी के अनुसार, बोड़ला पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्विफ्ट डिज़ायर कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से पुलिस ने शातिर तरीके से कार के अंदर विशेष चेंबर बनाकर अलग-अलग पैकेट में छुपाकर रखे गए 50 किलो से अधिक गांजा बरामद किया। वहीं पुलिस को पता चला की कार का नंबर प्लेट नकली है।

आरोपी तस्कर की पहचान मोहसिन खान के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें