प्रतीक चौहान. रायपुर. ओड़िशा से गांजा लाकर खपाने वाले दो जीआरपी आरक्षक समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिन दो जीआरपी आरक्षकों को हिरासत में लिया गया है उनका नाम आरक्षक विकास सिंह निवासी तितुरडीह और शैलेंद कुमार जॉन निवासी रेलवे क्वाटर बताया जा रहा है. ये पूरी कार्रवाई मोहन नगर और भिलाई नगर पुलिस ने की है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो अलग-अलग स्थानों से गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से 19 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया है. पुलिस को जवानों और तस्करों के बीच हुए पैसों के लेनदेन और बातचीत के पुख्ता प्रमाण मिले है. ये खेल लंबे समय से चल रहा था.
रायपुर का नेटवर्क भी खंगालेगी पुलिस
सूत्रों के मतुबाकि पुलिस उक्त आरोपियों के मोबाइल को जब्त कर लिया है और उनके मोबाइल की जांच की जा रही है. जिसमें उम्मीद है कि रायपुर और अन्य जगहों पर फैले नेटवर्क के बारे में भी कई पुख्ता प्रमाण मिलने की उम्मीद है. पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है, जिससे ये पता चल सके कि वे किन-किन लोगों के संपर्क में थे.