रोहित कश्यप, मुंगेली। शहर की बिटिया अचला जैन ने गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-GATE) की परीक्षा में 63वां रैंक हासिल की है. अचला ने इस उपलब्धि से मुंगेली जिला, नगर एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया है. बचपन से ही मेघावी अचला जैन पिता नवरतन जैन और माता प्रीति जैन की प्रथम सन्तान है, जो कि चातरखार मुंगेली स्थित बी,.आर.साव कृषि, इंजीनियरिंग एवं तकनीकी अनुसंधान केंद्र में BRSM, IGKV अध्ययनरत है.

कोचिंग ज्वाइन नहीं की

इस संबंध में अचला जैन ने बताया कि B.Tech. (Agricultural Engineering) मुंगेली के BRSM, IGKV कॉलेज से कर रही हूं. गेट के परीक्षा की तैयारी मैने 2nd ईयर के अंत से शुरू कर दी थी. इसके लिए मैंने कोई कोचिंग जॉइन नहीं की थी और मुझे लगता है कि सेल्फ स्टडी ही मेरे लिए ज़्यादा काम करती है.

इसे भी पढ़े- सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल, ‘आखिर कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण’ 

कोरोना काल में तैयारी का समय मिला

कोरोना काल की वजह से मुझे परीक्षा की तैयारी करने का भरपूर समय मिला. मेरे प्रेरणा स्त्रोत हमेशा से ही मेरे माता पिता रहे और उनका सहयोग ही मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण रहा.

इसे भी पढ़े-VIDEO : बारातियों का अनोखा स्वागत, कीचड़ में लोटने लगे घराती, जानिए क्यों ?

मैं आगे इसी विषय में M. Tech. करना चाहती हूं, ताकि विषय की गहराई को और अच्छी तरह समझ पाऊं और एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बन कर अपने जन्मभूमि मुंगेली एवं आसपास के कृषक को अपना सहयोग देना चाहती हूं.

खुद पर भरोसा होना जरूरी

मैं अपने कॉलेज के सभी प्रोफ़ेसर, स्कूल के सारे टीचर्स, अपने सीनियर्स, सहपाठियों और सभी मित्रों को भी धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे हर समय प्रोत्साहित किया. आगे जो कोई भी गेट की परीक्षा देने वाला हो मैं उनसे यही कहूंगी की खुद पर भरोसा रखें, टेस्ट सीरीज़ जरूर जॉइन करें और रिवीजन करते रहें.

इसे भी पढ़े- Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’