रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए मेकाहारा के पल्मोनरी विषेषज्ञ डाॅ आर के पांडा ने चेतावनी दी हैं. अभी भी सबको कोरोना अनुकूल व्यवहार करने की जरूरत है. डाॅ पांडा ने कहा कि अभी के मौसम को देखते हुए मामूली सर्दी, खांसी, बुखार को भी नजरअंदाज न करे.

डॉ पांडा ने बताया कि लक्षण दिखने के बाद तत्काल कोरोना जांच कराना चाहिए. साथ ही जांच कराने के बाद स्वयं को आइसोलेट करना चाहिए, जिससे यदि जांच में पाजिटिव आए तो अपने परिवार को इससे बचा सकें.

इसे भी पढ़े- कोरोना : भारत में मिले 40 हजार से ज्यादा नए मरीज, गृह सचिव ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

डाॅ पांडा ने कहा कि पात्र लोगों को वैक्सीन जरूर लगाना चाहिए । बुजुर्गों को जल्दी ही वैक्सीन लगाना चाहिए ताकि वे सुरक्षा के प्रथम चक्र में आ जाएं. वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क लगाना,भीड़ से बचना और हाथों की सफाई अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर शांति समिति की अपील, सार्वजनिक रूप से नहीं मनाएं होली

पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाना है. दूसरी डोज के 14 दिन बाद श्रीर में प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित होती है. इसलिए दूसरी डोज लगने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार करना जंरूरी है.

इसे भी पढ़े- Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’