राजनांदगांव. घर के सामने टहल रही युवती का सरेराह अपहरण कर उसे कार में बिठाकर मारपीट कर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. युवती का अपहरण कर आरोपी उसे अपने किराए के मकान में ले जा रहा था.मकान मालिक सहित पड़ोसियों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर युवती आरोपी के चुंगल से निकल भागे. पीड़िता की शिकायत पर बसंतपुर पोलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 2 कार को भी जब्त किया गया है.
आरोपी मोहिन खान ग्राम खपरीखुर्द और संतोष यादव बसंतपुर का रहने वाला है. 15 सितंबर को पीड़िता ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 सितंबर को रात्रि करीब 11ः30 बजे उसके घर के सामने से आरोपी मोहिन खान कार में जबरन बिठाकर छेड़छाड़ किया और विरोध करने पर मारपीट की. कमला काॅलेज के पास दूसरी कार में जबरन बैठाकर शिक्षक नगर अपने किराए के मकान में ले जा रहा था कि मकान मालिक और अन्य को घटना की जानकारी होने पर मदद की.
मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में टीम बनाकर तत्काल आरोपियों की पतासाजी की गई. आरोपी मोहिन खान को उसके घर खपरीखुर्द से गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपी संतोष यादव को गायत्री काॅलोनी से गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त दो कार को भी जब्त किया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक