
रायपुर. गिरौदपुरी धाम पदयात्रा शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत सेजबहार सतनाम भवन से विधिवत पूजा अर्चना के बाद की गई. यह पदयात्रा सर्व समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा निकाली जा रही है, जिसमें रायपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रमुख रूप से शामिल हैं. यह पदयात्रा 6 दिनों तक चलेगी. रोजाना कम से कम पदयात्री 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे.

बता दें कि, ये यात्रा पहले दिन सतनाम सेजबहार, डुंडा, कमल विहार, देवपुरी, केनाल रोड ,शंकर नगर, लोधी पारा, मोवा, सड्डू, शांति सरोवर, कचना तुलसी होते हुए बाबा अमरदास धाम बाराडेरा पहुंची. वहीं विभिन्न स्थानों पर पदयात्रा का जोरदार स्वागत आम नागरिकों के द्वारा किया गया. जगह-जगह पदयात्रा की आरती की गई. वहीं पुष्प वर्षा भी हुई. आस्था और विश्वास के इस पदयात्रा में पहले दिन ही सैकड़ों लोग जुड़ते नजर आए.

पहले दिन पदयात्रा सेजबहार से बाबा अमरदास धाम बाराडेरा तक की गई. रात्रि विश्राम बाराडेरा धाम में ही किया गया. उसके बाद रविवार को दूसरे दिन की पदयात्रा बाराडेरा धाम से शुरू हुई. इस यात्रा में यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि सभी मानव एक समरूप हैं और समाज को नशा से जितना दूर हो सके रहना चाहिए, तभी उन्नति व प्रगति संभव है. पदयात्रा में प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा अश्विन बबलू त्रिवेद ,सोलकी, जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमश्वरी वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा ,जनपद सदस्य ऊषा जांगड़े ,लोकेश्वरी, अध्यक्ष सर्व छत्तीसगढ़िया समाज रमेश यदु, दोंदे खुर्द सरपंच अम्मी रेड्डी ,कृपा निषाद, उबारन दास, ईश्वर बंजारे आदि शामिल थे.

- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक